Uttar Pradesh COVID-19 Updates: उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में कोविड-19 एक बार फिर बढ़ रहा है. यूपी में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 1,498 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना से संक्रमित 402 नए मरीज सामने हैं. जबकि एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में एक्टिव केस 340 
बीते दिन 78 कोविड मरीज लखनऊ के सामने आए हैं.  लखनऊ में करीब 8 माह बाद 1 दिन में इतने मरीज मिले. अस्पतालों में कोरोना के 10 मरीज भर्ती हैं. जबकि 16 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. वहीं, जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 340 हो गई है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अफसरों ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. 


कोविड को लेकर यूपी में मॉकड्रिल
कोविड को लेकर यूपी में आज मॉकड्रिल होगा. यह मॉकड्रिल कोविड के इलाज की तैयारियों को परखने के लिए कराया जा रहा है. लखनऊ में महानिदेशक प्रशिक्षण और बाकी जिलों में सीएमओ कमान संभालेंगे. मॉकड्रिल में इलाज, बेड, आईसीयू, एक्स रे, व अन्य जांचों की व्यवस्था को परखा जायेगा. ऑक्सीजन पाइप लाइन से लेकर दवाओं की उपलब्धता भी देखी जाएगी.


देशभर में कोरोना के मामले
वहीं, पूरे देश में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले आए हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215  पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन अलग-अलग राज्यों में कुल 16 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,692 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 441 खुराक दी गई. पिछले 24 घंटों में 2,14,242 टेस्ट किए गए. वहीं, अब तक कुल 92.32 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. 


Atique Ahmed: आज अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी पुलिस, कस्टडी रिमांड मिलते ही शुरू होगी पूछताछ, आधा दर्जन टीमें गठित


Umesh Pal Murder: अतीक के भाई अशरफ की पत्नी भी बनाई गई आरोपी, बहन आयशा नूरी ने सरेंडर के लिए दी एप्लीकेशन 


WATCH: सुभासपा ने निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट