Uttar Pradesh COVID-19 Updates: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरल एक बार फिर पसार रहा है. यूपी में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 2579 हो गई है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना से संक्रमित 757 नए मरीज सामने हैं. इस दौरान 271 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में 202 नए संक्रमित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान 202 नए संक्रमित सामने आए हैं. वर्तमान में यहां एक्टिव केस  की संख्या 573 हो गई है. वहीं  गौतमबुद्धनगर में 130 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव केस 464 हो गए हैं. वहीं गाजियाबाद 72 नए केस सामने आए हैं, यहां एक्टिव केस 347 हो गए हैं. मेरठ (Meerut) में 24 घंटे के दौरान 58 नए मरीज मिले, यहां कुल एक्टिव केस की संख्या 100 पहुंच गई है. वहीं वाराणसी में 11, प्रयागराज में 11, बुलंदशहर में 18 और आगरा में कोरोना के 6 केस सामने आए हैं. 


भारत में कोविड के मामले 
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए. नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.  


संक्रमण की दर 6.78 %
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 


Asad Ahmed Funeral: कसारी-मसारी कब्रिस्‍तान में दफन हुआ अतीक का बेटा असद, जनाजे में नहीं आ सके मां-बाप और भाई 


UP Weather Update: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, नए विक्षोभ के चलते 18-19 अप्रैल को बारिश के आसार 


Budh Vakri Gochar 2023: मेष राशि में वक्री होने जा रहे बुध, इन पांच राशियों के जीवन में होगी उथुल-पुथल, कहीं आप पर तो नहीं आएगी मुसीबत 


अल्लाह की चीज थी अल्लाह के पास गई, असद के एनकाउंटर पर बोला अतीक अहमद का भाई अशरफ