UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष दिलप्रित सिंह डीपी ने पार्टी का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. इसके अलावा नगर निगम चुनाव प्रभारी रणवीर सिंह कलसी और शहर महासचिव संजय गिरी ने पार्टी छोड़ दी है. तीनों नेताओं ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस पर लगाए आरोप 
दिलप्रीत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में निचले स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बात नहीं सुनी जाती. उनको दरकिनार किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में सम्मान भी नहीं मिलता. यही वजह है कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. अल्पसंख्यकों को असली सम्मान भाजपा में ही मिलता है. 


कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने बुधवार को निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (Congress Party Menifesto) जारी कर दिया है. 18 सूत्री घोषणापत्र में आम नागरिकों से निशुल्क चिकित्सा सुविधा, हर व्यक्ति को फ्री में पानी समेत कई वचन दिए गए हैं. 
नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में साफ-सुथरी सड़कें, नालियां और गलियां . 
प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. 
धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सुंदरीकरण करने के साथ सभी जगह पर पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन किया जाएगा. 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इन पुस्तकालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर प्रकार के अखबार एवं पत्रिकाओं की व्यवस्था होगी. 
छुट्टा जानवर से पूर्ण रूप से निजात दिलाने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा. 
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समय-समय पर दवा एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव कराया जाएगा. 
नालियों में जलभराव ना हो, सड़कें साफ सुथरी रहे इसके लिए जल निकासी का बेहतर प्रबंध किया जाएगा. 
नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधीन आने वाले अस्पतालों, विद्यालयों को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाया जाएगा. 
रेवाड़ी, ठेला और सप्ताहिक बाजारों के लिए उचित स्थान का प्रबंध निशुल्क रूप से सुनिश्चित कराया जाएगा. 
सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए भी एक ठोस व्यवस्था बनाया जाएगा. 
ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों की फ्री उपलब्ध कराया जाएगा. 



कब है निकाय चुनाव?
यूपी में निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. यूपी में दो चरणों में चुनाव होगा. 9 -9 मंडलों में अलग-अलग चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण 4 मई और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी. नामांकन आज यानी 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है. वहीं, नाम वापसी 20 अप्रैल तक हो सकेगी. 


Watch: कुंडली में बृहस्पति हैं खराब तो करें ये उपाय, रोग और धन की कमी होगी दूर