लखनऊ: पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है. 52,699 आरक्षी के पदों पर बोर्ड ने सीधी भर्ती को लेकर परीक्षा व अन्य कामों के लिए कार्यदायी संस्थाओं से  एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट यानी आशय पत्र आमंत्रित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन पदों पर भर्ती होनी है वो हैं- 
आरक्षी नागरिक पुलिस
पीएसी, विशेष सुरक्षा बल
नवगठित महिला वाहिनियों में महिला आरक्षी के समकक्ष पद
और फायरमैन


सबसे बेहतर आशय पत्र
इसी महीने की आने वाली 25 तारीख तक कार्यदायी संस्थाओं को अपने आशय पत्र को बोर्ड में जमा करवाना आनिवार्य होगा. जो भी संस्था सबसे बेहतर प्रस्ताव पेश करेगी वो सीधी भर्ती कराने पाने की हकदार होगी. UP Police Vacancy


कब कर पाएंगे ऑनलाइन एप्लिकेशन 
इस तरह की भी जानकारी सामने आई है कि जब कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया पूरी होगी तो अभ्यर्थियों को अक्टूबर महीने में ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए आमंत्रित करने की तैयारी की जाएगी. अनुमान लगाया गया है कि 20 से 25 लाख अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिन इन पदों पर होनी है भर्ती वो पद और उनकी संख्या की बात करें तो ये इस तरह हैं- 
41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
8540 सिपाही पीएसी
1007 फायरमैन
1341 सिपाही उप्र विशेष सुरक्षा बल


52,699 हो चुकी है वैकेंसी 
प्रदेश पुलिस में तीन साल से लगभग 36 हजार आरक्षियों के पद भरने के कवायद जारी हैं पर अड़चन का कारण है कार्यदायी संस्थाओं का इस मामले में रुचि न लेना. पिछले साल के नवंबर महीने में भी इसे लेकर कवायद चली पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही केवल इंटरेस्ट दिखाया जिसके कारण फिर से निविदा को निरस्त कर देना पड़ा था. आरक्षी के पदों को भरने के लिए डीजीपी मुख्यालय से कुछ और प्रस्ताव भेजे जाने के बाद बोर्ड में भर्ती की संख्या बढ़ी और यह अब 52,699 हो चुकी है. अब बोर्ड फिर से कार्यदायी संस्था के चयन की कवायद शुरू कर चुका है.


और पढ़ें- UP Weather: यूपी में उमस और गर्मी से लोगों का हाल बुरा, मूसलाधार बारिश के लिए इस जिलों में अलर्ट जारी 


और पढ़ें- Surya Dev Mantra: सूर्यदेव के ये 7 शक्तिशाली मंत्र के जाप से राजा के जैसे कटेगा जीवन, रविवार को करें ये अचूक उपाय   


Watch: Seema Haider ने हरी चूड़ियां पहन मनाई हरियाली तीज, सचिन के लिए मांगी ये मन्नत