UP T20 League 2023: यूपी के आईपीएल का आगाज 30 से, टी20 लीग में शामिल बड़े खिलाड़ी सूरमा
UP T20 League 2023: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने यूपीटी20 (UPT20) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त 2023 से होने जा रहा है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 16 सिंतबर 2023 को खेला जाएगा.
लखनऊ/मयूर शुक्ला: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने यूपीटी20 (UPT20) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त 2023 से होने जा रहा है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 16 सिंतबर 2023 को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे. रोमांच से भरपूर यह टूर्नामेंट 18 दिनों तक चलेगा.
टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी 6 टीमें
लीग के शुरू होने के साथ ही इसका रोमांच फैंस को अपनी ओर आकर्षित करेंगा. साथ ही इससे राज्य की उभरती प्रतिभाओं को निखारने और क्रिकेट मानकों को ऊपर ले जाने में भी मदद मिलेगी. टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों - वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और नोएडा का प्रतिनिधित्व करने वाली 6 टीमें शामिल होंगी.
UPT20 के लिए हुई फ्रेंचाइजी की नीलामी
16 अगस्त 2023 को लखनऊ में UPT20 के लिए फ्रेंचाइजी की नीलामी हुई. जिसमें नीचे 6 शहरों की रूपरेखा दी गई है जिनके अधिकार 5 साल की अवधि के लिए नीचे दिए गए सफल बोलीदाताओं के पास हैं. इसमें विमल ग्रुप ने कानपुर टीम, जेके सीमेंट ने वाराणसी टीम, गौर सन्स ने गोरखपुर टीम, इकाना ग्रुप ने लखनऊ टीम, यूपलैक्स ने नोएडा टीम, एविएशन स्टॉर ने मेरठ टीम को खरीदा.
यूपीटी20 के चेयरपर्सन देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, "हम यूपीटी20 को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. सभी फ्रेंचाइजी को मेरी हार्दिक बधाई." मैं बेहद उत्साहित हूं कि यूपीसीए यूपीटी20 के साथ आगे बढ़ा है. यह लीग युवा प्रतिभाओं को चमकने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर है, जो उत्तर प्रदेश को हमारे देश के लिए क्रिकेट कौशल का भंडार बनने के लिए प्रेरित करता है."
जल्द होगी प्रसारण डिटेल की घोषणा
बता दें कि यूपीटी20 के लिए प्रसारण विवरण और टीम संयोजन की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी, जिससे क्रिकेट लीग को लेकर उत्साह और बढ़ जाएगा.