UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. देश के कुछ हिस्सों में बरसात जबकि कुछ हिस्सों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में भी बीते कई दिनों से लोगों को तपिश भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तेज धूप और बढ़ता तापमान लोगों के लिए परेशानी बन गया है. चिलचिलाती धूप के चलते लोग घरों से कम निकल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल के जाते-जाते गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहेगा यूपी में मौसम 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने मंगलवार को प्रदेश में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल यानी आज से लेकर 21 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि पूर्वी यूपी में 19 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 



इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट
IMD के अनुमान के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और अंबेडकर नगर के आस-पास के क्षेत्रों में हीट वेव का असर दिख सकता है. ऐसे में इन जिलों में लोगों को भीषण गर्मी महसूस हो सकती है.  इन जिलों में हीट वेव का असर 20 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है. वहीं 21 अप्रैल  के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 



अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा उत्तराखंड समेत देश भर में मौसम का हाल 
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, असम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में छिटपुट बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में एक-दो जगहों पर बर्फबारी भी संभव है. 24 घंटे के बाद विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश संभव है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. 


Gyanvaapi-Shringar Gauri: श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह के पैरोकार पर हमला, जितेंद्र सिंह विसेन ने जताई हत्या की आशंका 


Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी, पुलिस मांगेगी रिमांड


WATCH: वजन कम करना है या दूर करनी हो कब्ज, जानें चोकर वाला आटा खाने के जबरदस्त फायदे