UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. चिलचिलाती धूप और तपन से लोग जूझ रहे लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है. गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में देर शाम बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रही. वहीं, राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बारिश हो रही है. तेज हवा संग बौछार पड़ने से लखनऊवासियों को गर्मी से राहत मिली है. यहां पारा 10 डिग्री तक लुढ़क गया है. मौसम सुहावना होने से जनता राहत में है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कैसा रहेगा मौसम 
मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी किए गए अलर्ट जारी के मुताबिक, शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बिजली, तेज हवा/अंधड़, आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 



इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 
आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई , हाथरस जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रवि दास नगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में गरज के साथ बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 


Aaj Ka Rashifal 26 May 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज का दिन, किस राशि वाले जातकों की सुधरने वाली है आर्थिक स्थिति


Petrol Diesel Price Today : ऑयल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत


WATCH: सुख-साधन और वैभव के प्रदाता शुक्र कर्क राशि में कर रहे गोचर, जानें कौन-कौन सी राशि के जातकों की आनी वाली है मौज