लखनऊ: उत्तर प्रदेश भी बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यूपी के बिजली कंज्यूमर्स के लिए एक राहत की खबर है. अब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल उनके व्हॉट्सएप पर ही मिल जाया करेगा. इसके लिए UPPCL ने व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस शुरू की है. सबसे पहले यह सुविधा उन्हें मिलेगी जिनके पास स्मार्टफोन है. इसके बाद सामान्य मीटर वालों को भी इसका लाभ मिलेगा. हांलाकि, यह बताया जा रहा है कि कानपुर के लोगों को अभी इस सर्विस के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी सरकार नहीं सहेगी भ्रष्टाचार, 3 SDM को डिमोट कर बनाया तहसीलदार


मिलेंगी ये सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, UPPCL की इस नई सुविधा के जरिए उपभोक्ताओं के ये 5 काम आसानी से हो पाएंगे-
1. बिजली का बिल
2. नया कनेक्शन
3. खराब मीटर
4. बिल संशोधन
5. बिजली सप्लाई में व्यवधान की शिकायत


रसोई गैस की नहीं होती अपनी कोई महक, इसमें ऐसा क्या मिलाया जाता है जो बदबू करती है?


ये हैं आधिकारिक व्हॉट्एप नंबर्स
इस सेवा का लाभ पाने के लिए आपको बस आधिकारिक व्हॉट्सएप नंबर पर अपने बिल के 10 अंक का अकाउंट आईडी बिजली विभाग के नंबर पर भेजना होगा. ये होंगे वह व्हॉट्सएप नंबर-
पूर्वांचल के लिए- 8010968292
मध्यांचल के लिए- 8010924203
पश्चिमांचल के लिए- 7859804803
दक्षिणांचल के लिए- 8010957826


जानते हैं एरोप्लेन में ज्यादातर स्टाफ फीमेल ही क्यों होता है? ग्लैमर नहीं, बल्कि और भी हैं बड़ी वजहें


1.40 लाख यूजर्स को भेजा गया मैसेज
बता दें, UPPCL की इस नई व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस का मैसेज प्रदेश के 1.40 लाख रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जा रहा है. मैसेज में अपील की गई है कि इस नंबर से जुड़ें. अब इस नंबर के जरिए बिजली से जुड़ी शिकायतें कर पाएंगे और उनका समाधान भी जल्द ही निकाला जाएगा.


WATCH LIVE TV