लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. योगी सरकार, डॉक्टर्स और प्रशासन की मदद से कोविड-19 सेकंड वेव पर काबू पा लिया गया है. अब स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारियों को करना होगा नियमों का पालन
राजेंद्र तिवारी ने कहा है कि हालांकि अब सभी कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जाएगा. लेकिन, इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम का ख्याल रखना है. इसके लिए जरूी है कि कार्यालयों में ज्यादा भीड़ इक्ट्ठा न की जाए. वहीं, सभी स्टाफ मेंबर्स को सैनिटाइजेशन, फेस मास्क, फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी सभी कोविड प्रोटोकॉल का कायदे से पालन करना होगा. 


प्रशासनिक स्तर पर होगा फैसला
इसके अलावा, जो क्षेत्र अभी भी कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं या आगे कभी होते हैं, तो उन्हें बंद किए जाने का का निर्णय प्रशासनिक स्तर पर लिया जाएगा. यह फैसला प्रशासन का होगा कि दफ्तर को बंद रखना है या कर्मियों की संख्या कम करनी है.


WATCH LIVE TV