गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का कहर दस्तक दे चुका है. इसी के साथ गोरखपर में राप्ती नदी, कुआनो आमी और सरयू के पास रह रहे लोग से बाढ़ से लोग जूझने को मजबूर हैं. शहर हो या गांव, हर जगह जलजमाव और पानी ही पानी है. पानी एक जगह भरा होने का कारण और उसमें गंदगी होने के कारण जल जनित बिमारियां बढ़ गई हैं और अस्पतालों में बुखार, पेट की समस्या लेकर मरीज अस्पताल आने लगे हैं. ऐसे में मरीजों की संख्या मे इजाफ़ा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार जिले मे डेंगू के अभी तक कोई मरीज नहीं हैं. लेकिन जिला अस्पताल गोरखपुर ने डेंगू जैसी बीमारियों से लड़ने के लिये अपनी तैयारियां कर चुका है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे के अनुसार अभी जो मरीज बुखार, सर्दी -खांसी के आ रहे हैं, वो AES का ही एक रूप है. लेकिन उनमे डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. इस तरह जिले में अभी तक डेंगू का कोई मरीज नही है. 


आबकारी मंत्री ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वंदे मातरम नहीं बोल सकते, हिंदुत्व की बात क्या करेंगे


मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा की डेंगू से लड़ने के लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं. उन्के अनुसार डेंगू हो, मलेरिया हो या टाइफाइड यह सभी बीमारियां ऐईएस का ही पार्ट हैं. हम लोग दोनों बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीम बनाकर गांव,  शहर, बड़े होटल या सरकारी आवास जहां पर पानी इकट्ठा होता है, वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है. ताकि जल जनित रोग पैदा न हों. जहां पर पानी इकट्ठा है वहां पर हमारी टीम द्वारा लागतार साफ सफाई कराई जा रही है. डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों को पनपने से रोका जा रहा है. इसके अलावा, जिला अस्पताल में डेंगू मरीज के रोगियों के लिए डेंगू वॉर्ड बनकर तैयार है.


प्रयागराज में डेंगू का प्रकोप
डेंगू का प्रकोप प्रयागराज में दस्तक दे चुका है. गांव गांव में यह बीमारी फैल रही है. अचानक से डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं. लोग परेशान हैं कि आखिर किस वजह से इस बार डेंगू अपने पैर पसारता जा रहा है. जिला चिकित्सालय में हालांकि कम संख्या में मरीज हैं, लेकिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. लोग निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं.


कानपुर से लोग भागने को मजबूर
फिरोजाबाद और यूपी के कई जिलों की तरह ही कानपुर में भी लोग डेंगू की समस्या से लड़ रहे हैं. ऐसे में इस बीमारी के डर से लोग कानपुर थोड़ कर कहीं सुरक्षित जाना चाहते हैं.


मुरादाबाद में हो रहा डोर-टू-डोर सर्वे
यूपी के मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और मौसम में होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए लोगों को उनसे बचाव के तरीके समझा रही है. दरअसल, मुरादाबाद में भी डेंगू के ग्राफ में स्पाइक आता दिखा है.


फिरोजाबाद में भी अवेयरनेस रैली
मुरादाबाद की ही रहप य़ूपी के फिरोजाबाद में भी प्रशासन जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाल रहा है. ताकि लोग इस मौसम में होने वाली सभी सीजनल बीमारियों से बच सकें और लक्षण दिखने पर तुरंत अपना इलाज करा सकें.


WATCH LIVE TV