लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों तेज बारिश और आधी आने के बाद अब पिछले दो द‍िन से च‍िलच‍िलाती धूप हो रही है, इसके साथ ही उमस भरी गर्मी से लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं. हालांकि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश में एक्टिव होने से मौसम जल्दी बदलने के आसार हैं. बारिश पड़ने की ऐसी स्थिति में संभावना बढ़ जाती है. जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल पाएगी. देखने वाली बात ये है कि प्रदेश के कई शहरों में सुबह शाम तो बादल दिखाई देते हैं लेकिन दिन के समय धूप तेज निकलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर का हाल (UP Weather Alert Update Today)
नये पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में बदलाव हो सकता है. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार भी दिख रहे हैं. भारी वर्षा के आसार हैं. हालांकि, कानपुर इससे अछूता रह सकता है. आज यानी मंगलवार को इस क्षेत्र में बादल छाए रहने की संभावना है जिससे बारीश हो सकती है. बीते सप्ताह में हुई नौ मिमी बारिश के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब नहीं रहा है. 


कानपुर में 38 ड‍िग्री पहुंचा पारा
सोमवार को शहर में दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 38 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान भी 24 डिग्री रहा है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विशविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा.एसएन सुनील पांडेय के अनुसार रविवार और सोमवार दोनों दिन बादल शहर के ऊपर से ही गुजर गए। अब नया सिस्टम सक्रिय होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं।


41 ड‍िग्री पहुंचा टेंप्रेचर
सोमवार को बस्ती लखीमपुर खीरी में 41 डिग्री सबसे अधिकतम टेंप्रेचर दर्ज हुआ और सबसे कम तापमान टेंप्रेचर अयोध्या जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुमान पर ध्यान दे तो मंगलवार को लखनऊ के करीबी इलाकों में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के चलने के आसार है और हल्की या फिर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.  38 डिग्री सेल्सियस मैक्सिमम और 25 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेंप्रेचर रह सकता है.


पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हाल
पश्चिमी यूपी के जिलों में प्रति घंटे 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अगले दो दिनों तक तेज हवा चलने और गरज व चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी में सोमवार से ही टेंप्रेचर बढ़ा हुआ है. सप्ताह के आखिर में 40 डिग्री से पार मैक्सिमम टेंप्रेचर जा सकता है. वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां का मैक्सिमम टेंप्रेचर 35.3 और मिनिमम टेंप्रेचर 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 


और पढ़ें- Lucknow News : महज इतने रुपये में कर सकते हैं 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा, सावन से करालें पैकेज की बुकिंग


और पढ़ें- Horoscope Today 30 May 2023 : सिंह राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, इन तीन राशियों के लिए धन वृद्धि के बन रहे हैं योग


वीडियो देंखे- Delhi Murder Case : कत्ल की वो रात, जब साहिल ने नाबालिग को 20 बार चाकू से गोदा, पत्थर से कुचला