UP Weather Update: नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. नोएडा की बात करें तो तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में तेज हवाओं का चलना जारी रहा और तेज बारिश भी होती रही. सुबह से ही घने काले बादल छाए रहे और इस वजह से सुबह के समय भी घना अंधेरा भी छाया रहा. कई जगहों पर बिजली कड़की. बारिश को लेकर दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अलर्ट जारी हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज हवा और आंधी
एनसीआर में तेज हवा चली और बारीश भी तेज हुई. घने बादल छाए रहने के कारण अंधेरा छाया रहा. फिलहाल, बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. 



नोएडा में गिरा टेंप्रेटर
कई जगहों पर तो तेज आंधी भी आई. जहां तक नोएडा की बात करें तो यहां काले बादल सुबह से ही छाए रहे और फिर तेज बारिश के साथ जोर की आधी आई. तेज बिजली कड़कने की भी खबर है. मौसम विभाग की माने तो नोएडा समेत आस-पास की जगहों में तेज बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 


40 डिग्री से नीचे होगा टेंप्रेचर 


पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ही है कि शुक्रवार को भी इस एरिया में मौसम तुलनात्मक रूप से ठंडा ही रहा. यहां मिनिमम और मैक्सिमम टेंप्रेचर सामान्य से कम दर्ज हुए. ऐसा अनुमान जताया गया है कि आने वाले चार दिन लगातार हल्की बारिश होगी. ऐसे में 40 डिग्री ही टेंप्रेचर रहने वाला है.