Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राजू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर..
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ. 


2. मॉल में बिस्किट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्किट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्किट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है.  
महिला का पति बोला- जज साहब, इसने सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.


3. डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है...


4. पप्पू- तुझे पता है कल में सूरज से भिड़कर आया.  
मोनू- क्या बात कर रहा है?फिर क्या हुआ?
पप्पू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई...
मोनू- किसने मारा?
पप्पू- सूरज की मम्मी ने...


5. चिंटू- आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई! 


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.