नई दिल्ली: वनडे विश्वकप भले ही टीम इंडिया अपने नाम न कर पाई हो लेकिन पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले से आग की तरह रन निकले. 11 पारियों में 765 रन बनाकर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. वर्ल्डकप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से विराट, बुमराह, राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारत को अब दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे और टी20 में विराट नजर नहीं आएंगे. उन्होंने सीरीज से ब्रेक लेने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे और टी20 से ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली वनडे और टी20 फॉर्मेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं,  उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को भी दी है. साथ ही वह सीमित ओवर के प्रारुप में कब खेलेंगे इसकी जानकारी वह खुद देंगे. जून 2024 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप खेला है, इससे पहले उनके इस फॉर्मेट से ब्रेक लेने की खबरों से क्रिकेट फैंस कयास लगा रहे हैं कि कोहली व्हॉइट बॉल क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं. 


12 महीने से नहीं खेला एक भी टी20 मैच
बता दें कि बीते साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से विराट कोहली ने टी20 मैच नहीं खेला है. 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में वह आखिरी बार खेलते दिखे थे. यानी टी20 फॉर्मेट में करीब एक साल बीत चुका है जब उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. 


शानदार रहा है विराट कोहली का करियर
वनडे हो या टी20 दोनों में विराट कोहली का धांसू रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 292 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 280 पारियों में 13848 रन हैं. जिसमें 50 शतक और 72 अर्द्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कुल 115 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 4008 रन दर्ज है. इसमें एक शतक और 37 पचासे शामिल हैं.