वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया पर ट्वीट कर किया विस्फोट, नया नाम देकर छेड़ा विवाद
Virender Sehwag Team Bharat Tweet: वर्ल्डकप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के नाम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Virender Sehwag Team Bharat Tweet: एकतरफ आज जहां वर्ल्डकप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के नाम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसको लेकर वीरू का अपने 'एक्स' अकाउंट से किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'जर्सी पर लिखा हो भारत'
दरअसल, बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, यहां ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए #TeamIndia टीम है. इसी पर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''टीम इंडिया नहीं #Teamभारत. इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए चीयर कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी जर्सी पहनें जिस पर "भारत" लिखा हो.''
इस पर एक यूजर ने लिखा, ''मैं हमेशा सोचता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद बनना चाहिए था.'' इसके जवाब में वीरू ने ट्वीट किया, ''मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने उनसे संपर्क किया है। मेरा विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकांश अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए हैं और लोगों के लिए मुश्किल से ही वास्तविक समय निकाल पाते हैं, कुछ अपवाद हैं लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं. मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंटरी करना पसंद है. अंशकालिक सांसद बनना ऐसी चीज नहीं है जिसकी मैं कभी इच्छा करता हूं.''
केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया ट्वीट
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया, ''जब देश जीतता है तो #भारत माता की जय बोला जाता है, इंडिया माता की नहीं!''