UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है. इसका सिलसिला आज यानी शुक्रवार से शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से अधिकतम तापमान गिरेगा. इसके साथ ही ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान है. विभाग के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 13 अक्टूबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 14 अक्टूबर, 2023 से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश से गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड!
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, लखनऊ में आज अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. ऐसे में धीरे-धीरे पारा लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी. वहीं, तीन दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर से बरसात दस्तक दे सकती है. विभाग के मुताबिक, 17-18 अक्टूबर को गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना है. 


दिल्ली एनसीआर में भी बारिश के आसार 
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में 14 अक्टूबर यानी कल से बादल छाये रह सकते हैं. 15 अक्टूबर को रात के समय बूंदाबांदी की संभावना है. गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. ऐसे में इस वीकेंड में बारिश के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.


अगले 24 घंटे देशभर में मौसम का हाल 
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 14 अक्टूबर को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है और 15 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. गोवा, कोंकण और गोवा, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के एक या दो स्थानों पर छिटपुट बारिश संभव है. 


Rashifal 13 October 2023: किसी को उधार ने दें वृषभ समेत ये 2 जातक, फंस सकते हैं पैसे, पढ़ें आपके लिए कैसा रहेगा शुक्रवार


Aaj Ka Panchang 13 October: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय