WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ऑक्शन 9 दिसंबर को रखा गया है. मुंबई में दोपहर संभवत: 2.30 बजे से ऑक्शन शुरू होगा. हालांकि अभी वेन्यू और टाइम का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है. इस बार के ऑक्शन में देश व विदेश के कुल 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन ऑक्शन में महज 30 खिलाड़ियों का ही ऑक्शन हो पाएगां क्योंकि 60 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया गया है. सिर्फ 30 स्लॉट ही बचे हैं. जिसपर ऑक्शन होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

109 प्लेयर अनकैप्ड
ऑक्शन लिस्ट में 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें से 104 खिलाड़ी भारतीय है. 61 खिलाड़ी विदेशी है. रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में सबसे बड़ी बात यह है कि 165 में से महज 56 प्लेयर ही ऐसी हैं, जो कैप्ड है बाकि के 109 प्लेयर ऐसी हैं, जो अनकैप्ड है.


50 लाख सबसे महंगा बेस प्राइस
ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की बेस प्राइज 10 लाख से 50 लाख तक है. 50 लाख में महज सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं. वहीं 40 लाख में 4 खिलाड़ी में हैं. इसके बाद 30, 20 ,10 लाख के खिलाड़ी है.


बुमेन प्रीमियर लीग में पांच टीमें
बुमेन प्रीमियर लीग में पांच टीमें हैं. प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी रखे जा  
सकते हैं. इनमें विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम सीमा 6 है. इस तरह से कुल स्लॉट 90 खिलाड़ियों का है. जिसमें से 60 खिलाड़ी पहले से ही रिटेन किया जा चुके हैं, बचे हुए 30 खिलाड़ियों के लिए मुंबई में 9 दिसंबर को ऑक्शन होना है. 


आपको बता दें कि हर टीम के पास 13.5 करोड़ रुपये पर्स में है. अपनी टीम बनाने के लिए अब बचे हुए पैसों से टीम अपनी स्ट्रेथ फुल करेंगी .


किसके पास कितना रुपये
.DD- 2.25 करोड़
.GG- 5.95 करोड़ 
.MI- 2.1 करोड़
.RCB- 3.35 करोड़
.UPW- 4 करोड़