Yogeshwar Dutt On Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. पहलवानों का कहना है कि आगे की लड़ाई सड़क पर नहीं  कोर्ट में लड़ेंगे. पहलवानों के आंदोलन को इस तरह खत्म करने पर लोग कई तरह की बाते कर रहे हैं. इसको लेकर लोगों का कहना है कि एशियाई खेलों के ट्रायल में छूट दिए जाने के बाद पहलवानों ने आंदोलन खत्म किया. इस पर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और विनेश फोगाट के बीच शुक्रवार से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई. पहलवानों के इस फैसले पर योगेश्वर दत्त ने ZEEUPUK से खास बातचीत की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर विस्तार से
दरअसल योगेश्वर दत्त का कहना है कि जब कोर्ट अपना काम कर रही है तो आंदोलन का कोई मतलब नहीं बनता.योगेश्वर दत्त कुश्ती की तदर्थ समिति (Ad-Hoc Panel) के इस फैसले पर भड़क गए. उनका कहना है आंदोलन करने वाले पहलवानों को ट्रायल में छूट नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कुश्ती के लिए काला दिन है. आंदोलन करने वाले पहलवानों का मकसद ही यही था. योगेश्वर दत्त लगातार धरने पर बैठने वाले पहलवानों को यह छूट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ने तदर्थ समिति के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसे ही ट्रायल कराने हैं तो ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, सोनम मलिक और देश के दूसरे नंबर एक पहलवानों को भी छूट दी जाए. सिर्फ आंदोलन करने वाले पहलवानों को छूट देना उनकी समझ से परे है. 



ये भी पढ़ें- Mughal Dark Secrets: मुगल अपनी रानियों के लिए हरम में रखते थे किन्नर, रातभर करवाते थे ये काम


यहां से जंग शुरू हुई
आपको बता दें कि योगेश्वर दत्त और विनेश फोगाट के बीच पिछले शुक्रवार से ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है. आंदोलन करने वाले पहलवानों को ट्रायल में छूट मिलने के बाद से ही योगेश्वर दत्त लगातार इस समिति पर और इन पहलवानों पर जुबानी हमला कर रहे हैं. योगेश्वर का कहना है कि और भी पहलवानों को यह छूट दी जानी चाहिए. उनका कहना है कि यह फैसला सरासर गलत है. दूसरे पहलवानों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. इसके बाद पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए कहा कि योगेश्वर पहलवानों को आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकते रहे हैं. वह महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों पर बनीं दोनों जांच समितियों का हिस्सा थे. समिति के समक्ष जब महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं, तब वह बेहद घटिया तरीके से हंसे थे. दो महिला पहलवान जब बाहर गईं तो उन्होंने उनसे कहा कि बृजभूषण का कुछ नहीं होगा, जाकर अपनी प्रैक्टिस करो. उसने एक अन्य महिला पहलवान से कहा कि यह तो सब चलता रहा है, इसको इतना बड़ा मुद्दा मत बनाओ. अगर कुछ चाहिए है तो मुझे बताओ. विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त को जयचंद तक कह डाला.


Dhirendra Shastri new super exclusive video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने के क्यों आती है लाखों की भीड़, नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी