Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने अपना फॉर्म दिखाते हुए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल यशस्वी ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रहे पहले मैच के दौरान तोड़ा है. इसके साथ ही उनके साथी और सीनियर ओपनर के एल राहुल ने भी अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आपको बता दें कि अब जायसवाल के नाम एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज के द्वारा सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है. गौतम गंभीर ने साल 2008 में 8 टेस्ट मैचों में 70.67ल की औसत से 1,134 रन बनाए थे. जिसे तोड़ते हुए जायसवाल ने इस साल 55.28 की औसत से 1,161 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही जायसवाल ने अब तक खेले टेस्ट मैचों में 7 फिफ्टी और 2 शतक लगाए हैं.  


जो रूट से हैं पीछे
इस साल भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के साथ ही जायसवाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट के बाद दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने इस साल 1,338 रन बनाए हैं. ऐसे में शुक्रवार से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जायसवाल के पास जो रूट को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा. 


के एल राहुल ने भी बनाया रिकॉर्ड
इसके साथ ही जायसवाल के साथी और सीनियर ओपनर कमाल लाजवाब राहुल (के एल राहुल) ने भी अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है. यह रिकॉर्ड है कि सेना (SENA) देशों में किसी भी भारतीय ओपनर का पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का हिस्सा होना. आपको बता दें कि सेना देशों में साउथ अफ्रिका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में यशस्वी के साथ शतकीय साझेदारी के साथ ही अब राहुल पहले विकेट के लिए तीन शतकीय साझेदरियों का हिस्सा रह चुके हैं. 


इतिहास बनाने से 20 रन दूर
राहुल और यशस्वी की जोड़ी एक नया इतिहास बनाने से केवल 20 रन दूर है. ज्ञात हो कि यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल के नाम टेस्ट मैचों खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड है. अगर कल तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर दोनों की जोड़ी 20 रन और बना लेती है तो वे 1986 में सिडनी में भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के बीच 191 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय सलामी जोड़ी बन जाएगी. 


2018 के बाद पहली बार
इसके साथ ही आपको बता दें कि 2018 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद पहली बार हुआ है सेना देशों में खेलते हुए कि किसी भारतीय बल्लेबाजों की जोड़ी टेस्ट मैच के दो सत्र बिना कोई विकेट का नुकसान झेलते हुए बल्लेबाजी की हो. इससे पहले यह कारनामा 2018 में मेलबर्न में खेले गए मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने किया था.