Year Ender 2023: क्रिकेट के लिहाज से भी साल 2023 बेहद अहम रहा, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, इसके बाद वनडे विश्वकप में भी भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन बनी. भारत भले ही आईसीसी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाया हो लेकिन यह साल कई मायनों में देश के लिए खास रहा है. इस साल टीम इंडिया ने 65 मुकाबले खेले हैं, इसमें भारत ने 45 में जीत दर्ज की है जबकि 16 में ही हार का सामना करना पड़ा. साथ ही दो मैच ड्रॉ और दो बेनतीजा रहे. आइए जानते हैं अलग-अलग फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट में 
रेड बॉल से भारत ने 2023 में (भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हुआ पहले टेस्ट शामिल नहीं)  कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें टीम के 5 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और दो मैच वेस्टइंडीज से हुए. इनमें भारत ने 3 में जीत दर्ज की है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दो मैच ड्रॉ रहे. यानी टेस्ट फॉर्मेट में टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 


वनडे में
भारत की अगुवाई में खेले गए वनडे विश्वकप के लिहाज से इस साल टीमों का फोकस वनडे फॉर्मेट पर ज्यादा रहा. भारन ने भी इस साल कुल 35 एकदिवसीय मैच खेले,जिसमें उसने 27 में जीत दर्ज की जबकि केवल 7 में ही हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बेनतीजा रहा. यानी भले टीम विश्वकप खिताब न जीत पाई हो लेकिन इस फॉर्मेट में उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम ने औसतन पांच में से चार में जीत दर्ज की है. 


टी20 में 
टी20 फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का दबदबा दिखाई दिया. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम ने 23 मैच खेले, इसमें से उसे 15 में जीत मिली जबकि केवल 7 मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा. 


आईसीसी के दो फाइनल में पहुंची टीम
इसके अलावा भारत ने पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इंग्लैंड में 7 से 11 जून 2023 के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रलिया के साथ हुई भिड़ंत में बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी थी. इसके बाद भारत ने साल के आखिरी में खेले गए वनडे विश्वकप में लगातर 10 मैचों में जीत दर्ज कर फाइनल में भी जगह पक्की की. हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा.