काम की खबर: आपको भी चाहिए ATM जैसा पोर्टेबल Aadhaar Card, घर बैठे मिनटों में करें ये काम
ATM जैसा दिखने वाला आधार कार्ड बनवाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) पर अप्लाई कर सकते हैं.
लखनऊ: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है. सिम कार्ड खरीदने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक इसका इस्तेमाल होता है या ये कहें कि अगर आधार कार्ड न हो तो आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं. ऐसे में आधार कार्ड का पास में होना बेहद जरूरी है.
ज्यादातर लोगों के पास आधार कार्ड का कलर प्रिंटआउट होता है, जो कि एक कागज का बना होता है. कई बार सावधानी से न रखने पर आधार कार्ड फट जाता है और दोबारा बनवाना पड़ता है. हालांकि, अब आपके पास एक ऑप्शन है, जिससे आपका आधार कार्ड बिल्कुल सुरक्षित रहेगा और नए रूप में दिखेगा. यह आधार कार्ड एटीएम जैसा छोटा, पोर्टेबल और लंबे समय तक टिकेगा.
घर बैठे मिनटों में हो जाएगा काम
दरअसल, नॉर्मल आधार कार्ड के भीगने, फटने और धुल जाने का डर रहता है. ऐसे में PVC आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवाना बेहद जरूरी हो जाता है. खास बात ये है कि इसके लिए आपको आधार सेंटर के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे. आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं. इतना ही नहीं, कार्ड बनने के बाद यह स्पीड पोस्ट के जरिए सीधा आपके घर पहुंच जाएगा. ATM जैसा दिखने वाला आधार कार्ड बनवाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) पर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- UP TGT PGT Recruitment 2021: यूपी में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ी
क्या है खासियत ?
UIDAI के अनुसार, नए आधार कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के रूप में रि-प्रिंट होंगे. जो साइज में छोटा रहेगा और इसे आप हर समय अपने वॉलेट में भी रख सकेंगे. आधार PVC कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद होते हैं. इसके साथ ही इसमें QR कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन की भी सुविधा है. इस कार्ड के लिए आपको केवल 50 रुपये फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें- Health Tips: छुहारे का ऐसे करें इस्तेमाल, सर्दी-जुकाम होगा छूमंतर, बढ़ेगी Immunity भी
ये है Step by Step Process
1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. अब ‘Order Aadhaar PVC Card’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. यहां आपको 12 डिजिट का आधार नंबर और Securuty Code डालना होगा.
4. अब Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें फिर Submit बटन पर क्लिक कर दें.
6. इसके बाद आपको डीटेल्स चेक करना होगा. सही होने पर Payment का ऑप्शन क्लिक करें.
7. अब यूपीआई, नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
8. पेमेंट होने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी. इसके बाद कार्ड कुछ दिन में स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा.
ये भी देखें- Viral Video: जब शेरों की लड़ाई का फायदा उठाकर भाग गया शिकार, यूजर्स बोले- आपस में लड़ोगे, तो भूखे मरोगे
WATCH LIVE TV