देहरादून: लॉकडाउन की वजह से लोग अपनों का अस्थि विसर्जन नहीं कर पा रहे थे. अब उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने अस्थि विसर्जन के लिए राज्य की सीमा में दो लोगों को आने की अनुमति दे दी है. इससे अब हरिद्वार में अपनों का पिंड दान करने के लिए लोग आ-जा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य कैबिनेट ने ड्राइवर सहित केवल दो ही लोगों को अपनों का पिंड दान करने के लिए हरिद्वार आने की अनुमति दी है. दूसरे राज्यों से हरिद्वार आने वाले लोगों को अपनी सरकार से इजाजत लेनी होगी. सरकार की हरी झंडी के बाद ही उन्हें उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP के बाद उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के साथ महंगी हुई शराब, जानें कितने बढ़े दाम


आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से राज्य की सीमाएं बंद हैं. किसी को भी राज्य में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है. लेकिन अब लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से थोड़ी नरमी बरती गई है.


WATCH LIVE TV: