लखनऊ: अमरावती पुलिस (महाराष्ट्र) की मॉक ड्रिल को सोशल मीडिया पर आतंक का नया अड्डा बताने वाले एक ट्विटर यूजर को यूपी की योगी सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर ही करारा जवाब मिला है. जिसके बाद यूजर ने अपना वह ट्वीट डिलीट भी कर लिया है. दरअसल मुख्यमंत्री सोशल मीडिया हब की ओर से अफवाह फैलाने वाले युवक गौतम भट्ट के फर्जी ट्वीट को पकड़ा गया और उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल से इस अफवाह को उजागर किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मामले को बढ़ता देख गौतम भट्ट नाम के ट्विटर अकाउंट से मॉक ड्रिल को आतंकी घटना का रूप देने वाले वीडियो को डिलीट कर दिया गया. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर झूठे कंटेंट के साथ ऐसी अफवाहें फैलाने वाले लोगों के ऊपर मुख्यमंत्री सोशल मीडिया हब की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है. इस घटना के बारे में आपको बताते चलें कि दरअसल अमरावती पुलिस ने आतंकी हमले को लेकर एक मॉक ड्रिल किया था. जिसके बाद उसी मॉक ड्रिल को गौतम भट्ट नामक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया. अपने ट्वीट में उसने लिखा, "आतंक का नया अड्डा, अलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल का नजारा, पता नहीं मीडिया में यह बात आई क्यों नहीं" यूजर ने इस ट्वीट में यूजर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस, देश के गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के ट्विटर हैंडल्स को टैग भी किया था.



जानकारी के मुताबिक इस ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री सोशल मीडिया हब की ओर से प्रयागराज पुलिस अधीक्षक से इस बाबत दूरभाष से जानकारी ली गई. जिसमें मॉक ड्रिल की बात सामने आई. आपको बता दें कि इस संबंध में प्रयागराज पुलिस ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री सोशल मीडिया हब की ओर से फर्जी वीडियो कंटेंट शेयर करने वाले गौतम भट्ट को जवाब देने के लिए मॉक ड्रिल की वीडियो न्यूज को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया.




उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में उस फर्जी ट्वीट की पोल खोलने के साथ ही ट्विटर से इस ट्वीट के संज्ञान लेने को कहा गया. जिसके बाद गौतम भट्ट अकाउंट की ओर से फर्जी वीडियो को डिलीट कर दिया गया. इसके साथ ही उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए एक ट्वीट रिप्लाई भी किया है. अपने जवाब में उसने लिखा, "हम आपसे माफी चाहते हैं और बेहद शर्मिंदा है, हमारे पास यह वीडियो आया था, इसलिए हमने पोस्ट किया लेकिन हमारी गलती थी."