लखनऊ: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में सियायत तेज हो गई है. वार-पलटवार का खेल और तीक्ष्ण हो गया है. चुनाव ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर भी लड़ा जा रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने चुटकी ली. ये पूरा मसला सीएम योगी के ट्वीट से शुरू हुआ. 
 
योगी ने अपनी ट्वीट में जो लिखा, उसका भावार्थ कुछ इस तरह है, "उत्तर प्रदेश के लोग 'बुआ और बबुआ' गठबंधन को सबक सिखाएंगे. जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का समय अब समाप्त हो चुका है और उत्तर प्रदेश के जागरूक लोग इनकी हार सुनिश्चित करेंगे."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी के इस ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने चुटकी लेते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री जी, हम समझ नहीं सके! आप हिंदी में “cock a snook” का मतलब बता दीजिए या बेहतर यह होगा कि आप इसको कर के दिखा दीजिए ताकि जनता भी समझ जाए उन्हें क्या करना है." सीएम योगी और अखिलेश के ट्वीट पर यूजर्स चटकारे लेते नजर आए. दोनों के पक्ष-विपक्ष में कई ट्वीट किए. 



एक यूजर पुलकित जैन ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "आप ना पहले कुछ समझे थे ना अब समझे ना आगे समझोगे, इसीलिए जनता घर बिठा दी आपको आराम से सब समझते रहना अगले पांच साल."



उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश ने एक ट्वीट में लिखा, "बसपा के भाइयों और समर्थकों से विनम्र अपील  है की आज दिनांक 13-03-2019 को @Twitter पर शाम 7:00 बजे से #NextPmBahenJi का ट्रेंड चलाया जाएगा. टॉप ट्रेंड कराने मे हमारा सहयोग करे."