उन्नाव: उन्नाव रेप केस (Unnao rape case) पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में शुक्रवार रात को दम तोड़ दिया. पीड़िता के पिता ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को वैसी ही सजा मिले जैसी सजा हैदाराबाद गैंगरेप केस  (Hyderabad gang rape case) के आरोपियों को मिली थी. बता दें शुक्रवार तड़के हैदराबाद गैंगरेप के सभी चार आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई.



करीब 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता को गुरुवार को एअरबस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) लाया गया था. अस्पताल की ओर से बताया गया कि शुक्रवार (6 दिसंबर) को रात 11:40 बजे पीड़िता ने आखिरी सांस ली. 


पीड़िता को शुक्रवार रात को 11:10 बजे कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उसे संभालने में जुट गए, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. पीड़िता ने शुक्रवार सुबह में डॉक्टर से पूछा था कि क्या मैं बच जाऊंगी?' उसने अपने भाई से कहा था कि अगर उसकी मौत हो जाती है तो दोषियों को नहीं छोड़ना.