यूपी विधानसभा चुनाव 2022: शिवसेना का ऐलान, UP की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि शिवसेना प्रदेश की आवाज बनकर जनता के बीच जाएगी. प्रदेश की सभी सीटों पर शिवसेना के प्रत्याशी उतारे जाएंगे. सभी विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करने के लिए कोआर्डिनेटर नियुक्त किए जा रहे हैं
लखनऊ: शिवसेना ने ऐलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. शिवसेना प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को लखनऊ में हुई. जिसमें प्रदेश और जिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चिंतन किया गया. प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने इस दौरान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है और बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. प्रदेश मे चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है.
उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रदेश की आवाज बनकर जनता के बीच जाएगी. प्रदेश की सभी सीटों पर शिवसेना के प्रत्याशी उतारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करने के लिए कोआर्डिनेटर नियुक्त किए जा रहे हैं. जल्द ही प्रदेश प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर चुनाव व संगठन की रिपोर्ट सौंपेगा.
WATCH LIVE TV