UP: बरेली मामले में पुलिस ने 43 लोगों के खिलाफ दर्ज की नामजद FIR
जमातियों की तलाश में गई पुलिस टीम का लोगों ने विरोध किया और उन पर हमला कर दिय था. इसमें आईपीएस अफसर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो ग थे.
बरेली: बरेली में पुलिस पर हमले के मामले में 43 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. अब खबर यह है कि यहां जमात से जुड़े लोगों की तलाश के लिए पुलिस टीम गई थी. जिसके विरोध पर पुलिस टीम का लोगों ने विरोध किया और उनपर हमला कर दिय था. इसमें आईपीएस अफसर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस मामले में पुलिस ने कुल 43 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें ग्राम प्रधान समेत 3 महिलाएं भी हैं. इनपर आईपीसी की धारा 147/148/188/269/270/323/504/506/224/336/307/332/353 और 7 सीएल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव का मामला है.
UP: बरेली में लॉकडाउन तोड़ रही भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, IPS समेत कई जख्मी
दरअसल, वैरियर वन चौकी पुलिस को इनपुट मिला था कि करमपुर चौधरी गांव में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, गुट बनाकर सड़कों पर टहल रहे हैं. साथ ही गांव वाले कुछ बाहरी जमातियों की जानकारी भी छिपा रहे हैं. उन्ही तलाश में पुलिस टीम गई थी.
घायल आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम जमातियों को ढूंढ़ने गांव में गई थी. यहां लोग लॉकडाउन का पालन भी नहीं कर रहे थे. जिसके बाद उनमें से कुछ लोगों को पकड़कर चौकी लाया गया, लेकिन पीछे से ग्राम प्रधान तसब्बुर खां के उकसावे पर भीड़ ने चौकी पर हमला कर दिया और चौकी को आग लगाने और तोड़ने की कोशिश भी की. इसकी सूचना तुरंत आलाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और वापस गांव में खदेड़ा.