UP Board High School Exam Dastesheet: यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षाओं का हुआ ऐलान, यहां चेक करें डेटशीट
UP Board Exam Date Sheet: हाईस्कूल छात्रों के लिए बुधवार 12 मार्च को सुबह के समय गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया , कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और नेपाली भाषा की परीक्षा होगी. उस दिन दोपहर को इलेक्ट्रीशियन , आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लंबर की परीक्षा है.
UP Board High School Exam Dastesheet: यूपी में 10वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. ये परीक्षाएं अगले साल 24 फरवरी से शुरू होंगी और 12 मार्च तक चलेंगी. छात्र जल्दी से इस टाइम टेबल को चेक कर लें और परीक्षाओं की तैयारी में लग जाएं. मुख्य विषयों की बात की जाए तो हिंदी का पेपर 24 फरवरी, गणित का 1 मार्च, विज्ञान का 4 मार्च और अंग्रेजी का पेपर 7 मार्च को है. इसके अलावा सामाजिक विज्ञान का पेपर 11 मार्च को होगा.
पूरा टाइमटेबल: सोमवार 24 फरवरी को हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी. यह परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी. उसी दिन हेल्थ केयर की परीक्षा होगी यह दोपहर 2 बजे शुरू होगी. 28 फरवरी को पाली, अरबी और फारसी का पेपर होगा. जो क सुबह के समय शुरू होगा. इसके अलावा इस दिन संगीत गायन का इम्तिहान भी होगा जो दोपहर में शुरू होगा. 1 मार्च को गणित की परीक्षा होनी है. उसी दिन दोपहर में ऑटोमोबाइल्स और वाणिज्य का पेपर होना है.
3 मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. इस दिन दोपहर के समय संगीत वादन की परीक्षा होगी. 4 मार्च मंगलवार को सुबह के समय विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. दोपहर में कृषि विषय की परीक्षा होगी. 5 मार्च को सुबह मानव विज्ञान का पेपर होगा और दोपहर में एनसीसी है. 6 मार्च को सबह रिटेल ट्रेडिंग का पेपर होगा और दोपहर को मोबाइल रिपेयर का एग्जाम.
7 मार्च को सुबह के समय इंग्लिश का पेपर होगा और दिन में सुरक्षा विषय का. 8 मार्च को छात्राओं के लिए गृह विज्ञान का पेपर होगा. शाम को कंप्यूटर विषय का एग्जाम होगा. सोमवार 10 मार्च को चित्रकला और रंजनकला की परीक्षा है. दोपहर में उस दिन आईटी आईटीईएस का पेपर है. 11 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर है. दोपहर में सिलाई की परीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें-
UP Board Exam Date 2025: यूपी में 10वीं और 12वीं एग्जाम की तारीख घोषित, देखें पूरा टाइमटेबल