रविवार को जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, ऑनलाइन सार्वजनिक होंगी टॉप-10 छात्रों की आंसर शीट
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी होने वाला है. पारदर्शिता के खातिर बोर्ड ने टॉप-10 छात्रों की आंसर शीट ऑनलाइन सार्वजनिक करने का फैसला किया है.
लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ जारी करने का फैसला किया है. हर साल मेरिट लिस्ट पर उठने वाले सवालों और विवादों से बचने और रिजल्ट में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड ने फैसला लिया कि टॉप-10 की उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाएंगी. इसके लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया है. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल टॉप-10 की उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन सार्वजनिक की जाएंगी. बोर्ड के इस फैसले को लेकर नीना श्रीवास्तव ने कहा कि इससे दूसरे छात्रों को प्रेरणा भी मिलेगी.
2017 में 81.6 फीसदी छात्र पास हुए थे
2017 में 10वीं कक्षा में 81.6 फीसदी छात्र पास हुए थे. 95.83 फीसदी स्कोर के साथ तेजस्वी देवी यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप की थी. 12वीं कक्षा में प्रियांशी तिवारी 96.20 फीसदी स्कोर के साथ टॉप की थी. पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 60,29,252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
2017 में 9 जून को जारी किया गया था रिजल्ट
पिछले सालों की तुलना में इस साल बोर्ड ने करीब एक महीने पहले नतीजे जारी करने का फैसला किया है. 2017 में जून के दूसरे सप्ताह (9 जून) में 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. 2016 में 15 मई को रिजल्ट जारी किया गया था. लेकिन, इस साल 29 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी होने वाला है. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इस साल उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हो गया था. इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर आपको UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और UP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे. इन पर क्लिक करें.
3. इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें
4. सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
5. ऑनलाइन दिखने वाली मार्कशीट को आप डाउनलोड ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने पास सेव कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा के नतीजे छात्र मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए एसएमएस ऑप्शन पर जाकर UP10<space>ROLLNUMBER टाइप करें और उसे 56263 पर भेजें. इसी तरह 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए UP12<space>ROLLNUMBER टाइप कर उसे 56263 नंबर पर भेज दें.