इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की साल 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आगामी 6 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में और इंटर की परीक्षा 25 दिनों में पूरी होगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी.