लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे इन स्थानीय निकाय के चुनावों को चुनौती मानकर एकजुटता से पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के परिणामों से ही राजनीति की दिशा का निर्धारण होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जीत लोकतंत्र, समाजवादी विचारधारा और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की जीत होगी और फासिस्ट तथा सांप्रदायिक राजनीति की पराजय होगी. इस जीत से देश-प्रदेश में स्वच्छ और नैतिक राजनीति को बल मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पांच सालों के अपने कार्यकाल में शहरों और गांवों के विकास की संतुलित योजनाएं बनाई थीं. समाजवादी सरकार की उपलब्धियों के सामने भाजपा की सात माह की सरकार में एक भी काम ऐसा नहीं हुआ, जिसका उल्लेख किया जा सके. समाजवादी सरकार के कामों का ही फिर से उद्घाटन कर वाहवाही लूटी जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इन चुनावों में सबक मिल जाएगा कि योगी जी कितने पानी में हैं. जनता उन्हें सबक सिखाकर ही रहेगी. 


यूपी : तीन चरणों में होंगे निकाय चुनाव, एक दिसंबर को आएंगे नतीजे


अखिलेश ने कहा कि जनता की निगाह में समाजवादी सरकार का काम बोलता है. इसलिए स्थानीय निकाय के चुनावों में समाजवादी पार्टी जनता के भरोसे अपनी जीत के लिए आश्वस्त है. निकाय चुनावों के परिणाम 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए संकेत होंगे. इन चुनाव परिणामों से अगले वर्ष में राजनीति की दिशा का निर्धारण भी होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता भाजपा के दिन प्रतिदिन गिरते ग्राफ के दौर में विकल्प के तौर पर सपा को ही अपने अंक देने को तत्पर हैं.