लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को मौजूदा सत्र में शीतकालीन अवकाश नहीं मिलेगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने 2021-22 के शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है. विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 14 अगस्त को टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि कार्य निर्धारण का आदेश जारी किया था. इसमें पांचवें बिंदु पर शैक्षिक सत्र 2021-22 में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर शिक्षकों और विद्यार्थियों में चर्चा थी कि इस साल 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. लखनऊ के बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि जारी आदेश 2021-22 के लिए है. लिहाजा इस सत्र में अवकाश नहीं होगा. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों का संचालन नहीं हो रहा है, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों से शैक्षिक गतिविधियों से जुड़े दूसरे कार्य होने हैं. इस लिहाज से शिक्षकों अवकाश नहीं दिया जाएगा. 


SPECIAL VIDEO: यूपी में नौकरियों की बहार, अगले साल मार्च तक 23 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


2021-22 में दिया जाएगा शीतकालीन अवकाश
दरअसल, बेसिक शिक्षा स्कूलों के शीतकालीन अवकाशों को लेकर कई तरह के फर्जी मैसेज वायरल हो रहे थे. जिस पर प्रशासन ने साफ करते हुए प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश न देने का आदेश जारी किया है. वहीं शासनादेश ने शीतकालीन छुट्टियों को स्पष्ट कर दिया है कि इस साल का शीतकालीन अवकाश 2021-22 में दिया जाएगा, जो 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक का होगा.


मिड डे मील रसोइयों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा- न्यूनतम वेतन से कम नहीं दे सकती सरकार


16 जून से शुरू हो सकता है नया सेशन
आदेश में 2021-22 से ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश की बात कही गई है. शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा. जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा. ग्रीष्म काल के पश्चात 16 जून से नया सत्र शुरू होगा. बीएसए लखनऊ दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ जगह इसी सत्र से शीत कालीन अवकाश होने की भ्रामक सूचना वायरल हो रही है. यह सही नहीं है. इस सत्र में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश नहीं होगा.


WATCH LIVE TV