कोरोना संक्रमण: गौतमबुद्ध नगर में 22 हॉटस्पॉट चिन्हित, रात 12 बजे से पूरी तरह सील
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस कम्युनटी स्तर पर न फैले इसके लिए 22 हॉटस्पॉट की पहचान की है.
नोएडा: Covid 19 की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के ऐसे 15 जिलों की पहचान की है, जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश में कोरोना का केंद्र बन चुका गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस कम्युनटी स्तर पर न फैले इसके लिए 22 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है. जिन्हें बुधवार रात 12 बजे से सील कर दिया जाएगा. इस दौरान लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. जरूरत की चीजें जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएंगी. किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.
गौतमबुद्धनगर में जिन 22 जगहों को सील किया जाएगा वो इस प्रकार हैं-
1- सेक्टर 41 नोएड़ा
2- हाईड पार्क सेक्टर 78, केप टाउन सेक्टर 74
3- लोटस ब्लू वर्ड सेक्टर 100
4- अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा
5- निराला ग्रीन शायर सेक्टर 2 ,पतवाड़ी गांव
6- पारस टेरा सोसाइटी, लोगिज बलुसम काउंटी, वाजिदपुर गांव सेक्टर 137
7- एटीएस डॉल्स जीटा 1 ग्रेटर नोएडा
8- एस गोल्फ सायर सेक्टर 150
9- सेक्टर 27 और सेक्टर 28
10- ओमिक्रोन 3 सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा
11- मेहक रेजीडेंसी अच्छेजा
12- जेपी विश टाउन 128
13- सेक्टर 44
14- ग्राम विश्नोई
15- सेक्टर 37
16- गांव घोड़ी बछेड़ा
17- स्टेलर एमआई ओमिक्रोन 3
18- पाल्म ओलंपिया गौर सिटी 2 नोएड़ा वेस्ट सेक्टर 16
19- सेक्टर 22 चौड़ा गांव
20- ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 B
21- सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जेजे कालोनी
22- डिजाइनर पार्क सेक्टर 62