आत्मनिर्भर UP बनाने के लिए सरकार की अनोखी पहल, स्कूल-कॉलेजों में लगेगी `हुनर की पाठशाला`
राजधानी लखनऊ (Lucknow) के स्कूल-कॉलेजों में युवाओं के लिए हुनर की पाठशाला लगाई जाएगी. पहले चरण में ब्लॉक लेवल पर चयनित होने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों को शामिल किया जाएगा.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) भी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कमर कसे हुई है. सरकार लगातार युवाओं (Youth) को रोजगार देने के लिए नई-नई स्कीमें ला रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ (Lucknow) के स्कूल-कॉलेजों में युवाओं के लिए हुनर की पाठशाला लगाई जाएगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी किया नोटिस, दिए हाजिर होने के निर्देश
छात्रों को बनाया जाएगा हुनरमंद
युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की मुहिम से जोड़ने के लिए डिग्री कॉलेजों में स्वरोजगार (Self employment) से जुड़े कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को हुनरमंद बनाने के लिए कवायद शुरू की जा रही है. निजी कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों की तर्ज पर प्रदेश के स्कूलों और डिग्री कॉलेजों में हुनर की पाठशाला का आयोजन किया जाएगा. इस हुनर पाठशाला के जरिए युवाओं को कुशल बनाया जाएगा.
हुनर की पाठशाला में दी जाएगी ट्रेनिंग
पहले चरण में ब्लॉक लेवल पर चयनित होने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों को शामिल किया जाएगा. युवाओं को रुचि के आधार पर ट्रेनिंग दी जाएगी. इन ट्रेनिंग के जरिए युवाओं को अपने चुने गए कार्य में कुशल बनाया जाएगा. एक्सपर्ट्स को बुलाकर स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा. एक्सपर्ट्स युवाओं के व्यक्तित्व का परीक्षण करके उनकी रुचि के अनुसार उनको ट्रेनिंग देंगे. इस अभियान में सिलाई, बुनाई, टेलरिंग, शिल्प कला, पेपर क्राफ्ट, माटी कला, वुडन क्राफ्ट, मोबाइल रिपेयरिंग और फूड प्रोसेसिंग सहित 12 ट्रेड को शामिल किया जाएगा.
WATCH LIVE TV