UP News: अगर आप यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी, जेईई, नीट की तैयारी कर रहे है तो आप के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सिविल, एसएससी, जेईई, नीट जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराती है. यह योजना 2020 में शुरु की गई थी. इस बार नि:शुल्क तैयारी के लिए अभ्युदय योजना में 25 जून तक आवेदन मांगे गए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांगे आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जुलाई 2024 से एसएसबी इन्टर कालेज रामघाट रोड में कोंचिग केंद्र का संचालन किया जाएगा. इसमें यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी, जेईई, नीट की तैयारी भी फ्री कराई जाएगी. 


आवेदन की प्रक्रिया 
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाना होगा
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन दबाते ही एक नया पेज खुलेगा 
-यहां आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में पंजीकरण के लिए पाठ्यक्रम का चयन करना होगा
-अपना कोर्स चुनने के बाद एक नामांकन फॉर्म खुल जाएगा
-यहां नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, डिविजन, योग्यता, पता जैसी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. 
-सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा. 
-यहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर वेरिफाई करना होगा.
-आपकी जानकारी सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


कितने बच्चे पास 
योगी सरकार ने यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की थी. यह योजना 2020 में शुरु की गई थी. इस योजना का लाभ उठाकर यूपी के 13 अभ्यर्थी का UPSC में सेलेक्शन हुआ है

और पढ़ें- UP Cabinet Decision: लखीमपुर में बनेगा हवाई अड्डा, कैबिनेट बैठक में 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर