Ayodhya: अयोध्या फिर बनेगी प्राचीन रियासतों की राजधानी, रामलला के भव्य मंदिर के साथ होगा कायाकल्प
Ayodhya: अयोध्या में 500 साल बाद न केवल राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, बल्कि रियासतों की राजधानी यानी देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर उसके कायाकल्प करने की तैयारी भी है.
Ayodhya News: अयोध्या में 500 वर्ष के बाद भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर (Ramlala Mandir) का निर्माण हो रहा है. इस बीच अयोध्या को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर पहचान दिलाने की कवायद भी तेज हो गई है. प्राचीन काल में भी अयोध्या सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विख्यात थी. उत्तर मध्यकाल में अयोध्या रियासतों की भी राजधानी (Princely State) कही जाती है. कहा जाता है कि अयोध्या तीर्थ होने के कारण सभी राजाओं का दौरा होता था. यहां पर देश के लगभग सभी राज्यों के भवन और राजभवन बने थे. इनमें कुछ भवन आज भी सुंदर बने हुए हैं. कुछ देखरेख के अभाव में खंडहर बन गए हैं, तो कई भवन जर्जर हालत में हैं.
अयोध्या में 10 वर्षों से रियासतों भवनों पर शोध कर रहे रघुवर शरण ने बताया कि सर्वे के दौरान जानकारी मिली है कि 16वीं से 18वीं शताब्दी के दौरान भी अयोध्या आस्था के केंद्र में रही. हिन्दू धर्म से जुड़े राजाओं के अयोध्या में मंदिर, भवन, धर्मशाला और परिसर बनाए गए हैं. दक्षिण भारत के भी एक दो रियासतों के संकेत मिलते हैं. पिछले कई वर्षों के सर्वें में अभी तक लगभग 60 रियासतों के मंदिर और भवन मिलते हैं. इनमें कुछ स्थान ऐसे है जो आस्था के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित हैं.
बीवी की याद में बनवाया ताजमहल से बड़ा अस्पताल, लाखों मरीज देते हैं दुआ
शरण ने कहा कि अयोध्या में रियासतों के मंदिर स्थापित होने को लेकर एक और कारण सामने आया है कि उत्तर मध्य काल में यह केवल व्यक्तिगत आस्था से जुड़े थे. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व अयोध्या में मंदिर, भवन, धर्मशाला बनवाकर किया. तब अयोध्या में पूरे देश का प्रतिनिधित्व हो रहा था. जिस प्रकार से अब रियासतें समाप्त होती जा रही हैं, उसी तरह उन मंदिरों का अस्तित्व भी समाप्त होता जा रहा है. यह सर्वे अभी पूरा नही हो सका है.
घुंघरू-घंटा उद्योग के लिए मशहूर है अलीगढ़, हिंदू-मुस्लिम कारीगर मिलकर करते हैं तैयार
अयोध्या में बने कई रियासतों के भवन कुछ नाम
1. प्राचीन सबसे प्रसिद्ध कनक भवन मंदिर टीकमगढ़ ओरछा स्टेट जो अहिल्याबाई देवी मंदिर महारानी होलकर ने बनवाया,
2. छोटी देवकाली मंदिर के पास ग्वालियर स्टेट का भवन,
नयाघाट पर कुल्लू स्टेट का भवन
3.बिहार के अमावां स्टेट का अमावां मंदिर जहां पर आज भी स्थित है महारानी का राजभवन, बाबू बाजार स्थित नरहर स्टेट का मंदिर
4.पाली स्टेट का पालिका मंदिर, राजादेहरा सुल्तानपुर स्टेट का भवन
5.मनकापुर स्टेट का मंदिर और राजमहल,बांसी स्टेट का मंदिर
6. ऋण मोचन घाट क्षेत्र स्थित कंचन भवन, जानकीघाट स्थित रींवा स्टेट का मंदिर
7. बुंदेलखंड क्षेत्र का हजारा स्टेट का एक हजारा मंदिर, बहराइच रियासत का मंदिर, बौडी रियासत का मंदिर है
Pragati maidan tunnel: बदमाशों ने कारोबारी को पिस्टल दिखा दिनदहाड़े लूट लिए 2 लाख रुपये, देखिए लाइव CCTV फुटेज