Kanpur News: कानपुर शहर शिक्षा और चिकित्सा के शीर्ष संस्थानों के लिए भी जाना जाता है. इन्हीं में से एक गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज भी है, जिसे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भी कहते हैं. यह यूपी का पहला मेडिकल कॉलेज था. असल में यह भारत के पांच मेडिकल कॉलेजों में से एक था, जो पंचवर्षीय योजना के तहत देश में स्थापित किया गया था. आज यह प्रदेश के अग्रणी मेडिकल कॉलेजों में से एक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय स्थापित यह मेडिकल कॉलेज प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की स्थापना में मील का पत्थर साबित हुआ. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर 1955 में स्थापित किया गया था. इसका उद्घाटन 13 दिसंबर 1959 को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद ने किया था. तब यह मेडिकल कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया था. 1968 से लगातार यह मेडिकल कॉलेज ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सा पाठ्यक्रमों के जरिये डॉक्टरों की नई फौज तैयार कर रहा है. यह कॉलेज मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त है.  


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर रखा गया था. मार्च 1931 में कानपुर में दंगे के दौरान उन्होंने अपना जीवन खो दिया था.


देश के पहले राष्ट्रपति ने रखी नींव
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की मंजूरी नवंबर 1955 में हुई. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 24 अप्रैल 1956 को इसकी आधारशिला रखी. लेकिन इसे बनने में चार साल लग गए. दिवंगत डॉ. एसएन माथुर मेडिकल कॉलेज के पहले प्राचार्य थे. कानपुर में भवन का निर्माण होने तक छात्रों की पढ़ाई और ट्रेनिंग किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में की गई थी.


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की लिस्ट

नंबर नाम अवधि

1 डॉ. एस.एन.माथुर (15-02-1956 से 04-01-1957)

2 डॉ. सीबी सिंह (05-01-1957 से 31-03-1961)

3 डॉ. एसपी श्रीवास्तव (01-05-1961 से 31-01-1963)

4 डॉ. के.एन.माथुर (01-02-1963 से 11-08-1971)

5 डॉ. एच.सी.वर्मा (12-08-1971 से 31-10-1975)

6 डॉ. पीके हलधर (01-11-1975 से 16-04-1976)

7 डॉ. आरएन कपूर (17-04-1976 से 18-06-1978)

8 डॉ. एचसी वर्मा (19-06-1978 से 07-04-1980)

9 डॉ. ताराचन्द्र (08-04-1980 से 27-07-1980)

10 डॉ. जेआर श्रीवास्तव (28-07-1980 से 15-05-1981)

11 डॉ. जे.एस.माथुर (16-05-1981 से 15-03-1982)

12 डॉ. एससी गुप्ता (16-03-1982 से 15- 05-1990)

13 डॉ वीबी सहाय (22-05-1990 से 31-07-1990)

14 डॉ. हरि गौतम (18-08-1990 से 31-07-1991)

15 डॉ. एसएस दयाल (01-08-1991 से 03-10-1992)

16 डॉ. आर.एन.टंडन (04-10-1992 से 01-01-1993)

17 डॉ. आरके श्रीवास्तव (02-01-1993 से 24-08-1996)

18 डॉ. एमके शर्मा (24-08-1996 से 31-07-1999)

19 डॉ एमके शर्मा (01-09-1999 से 31-07-2000)

20 डॉ. आरके गुप्ता (01-08-2000 से 23-05-2003)

21 डॉ. एसके कटियार (24-05-2003 से 29-02-2008)

22 डॉ. आनंद स्वरूप (26-03-2008 से 14-07-2012)

23 डॉ. नवनीत कुमार (15-07-2012 से 9-10-2018)