Maharajganj News: नेपाल से भी आए कांवड़ियों का नौतनवा में लगता है मेला, भोलेनाथ मंदिर में सैकड़ों साल पुरानी परंपरा
Maharajganj: यूपी के महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा से सटे भोलेनाथ के मंदिर पर सावन (Sawan 2023) के पहले सोमवार (Sawan Somwar) पर शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां दोनों से हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचत हैं. सावन को देखते हुए यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अमित त्रिपाठी/महराजगंज: सावन (Sawan 2023) भोलेनाथ (Bholenath) का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. आज सावन का पहला सोमवार है. पूरे देश में शिवालयों में आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. महाराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवा स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है. इस मंदिर की खासियत है कि यहां पर सावन के महीने में भारत के साथ-साथ नेपाल से भी श्रद्धालु आकर जलाभिषेक करते हैं. साथ ही साथ नेपाल के कावड़िए जो बाबा धाम दर्शन के लिए जाते हैं वह भी यहां पर दर्शन करने और जलाभिषेक करने के बाद आगे बढ़ते हैं.
मान्यता है कि इस मंदिर में सावन के महीने में जो भी शिव भक्त यहां पर जलाभिषेक करता है. भोलेनाथ उसकी हर मन्नत पूरी करते हैं. नेपाल के श्रद्धालु भोलेनाथ के इस मंदिर में सावन के महीने में रुद्राभिषेक करने आते है. नेपाल से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर वर्ष सावन के महीने में इस प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. सावन महीने में भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन के प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
भारत-नेपाल सीमा से सटे होने के कारण यहां दोनों देश के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि यहां सावन पर्व को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही बॉर्डर पर एसएसबी के जवान नेपाल के जवानों के साथ पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं. नेपाल के भी श्रद्धालु जनपद के शिवालयों पर जलाभिषेक करने आते है. इसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे दो महीने तक चलने वाले इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके.
सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शिवभक्तों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे, देखें Video