UP MLA Salary: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. भाजपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है तो वहीं सपा को बस 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक इस बार 9 सीटों पर करीब 90 उम्मीदवार मैदान में थे. प्रदेश के सभी बड़े राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी विधायकी के लिए खूब ताल ठोकते हैं. क्योंकि विधायक जी का रुतबा और सैलरी तो होती ही बड़ी है, साथ ही एक बार विधायक बनने पर उम्र भर पेंशन भी बंध जाती है. आइये आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश में विधायक सैलरी कितनी होती है और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा वेतन और भत्ते 
उत्तर प्रदेश में विधायकों को हर महीने ₹1.95 लाख वेतन मिलता है. इसके साथ ही, रेल यात्रा के लिए सालाना भत्ता ₹3.25 लाख से बढ़ाकर ₹4.25 लाख कुछ ही साल पहले किया गया था. खास बात यह है कि विधायकों और मंत्रियों के मूल वेतन पर कोई आयकर नहीं लगता क्योंकि यह आयकर सीमा के बाहर है.  


वेतन संरचना और कितने भत्ता 
-विधायक का मूल वेतन ₹25,000 प्रति माह  होता है. 
-उन्हें निर्वाचन क्षेत्र भत्ता ₹50,000 प्रति माह मिलता है.  
-विधायक को चिकित्सा के लिए ₹30,000 प्रति माह भत्ता मिलता है.  
-उन्हें अपना सचिव रखने के लिए भी ₹20,000 प्रति माह का भत्ता मिलता है.   
-इसके अलावा सालाना ₹4.25 लाख (रेल कूपन) का भत्ता मिलता है.   
-एक विधायक को निजी वाहन से चलने के लिए  ₹25,000 प्रति माह  मिलते हैं.  


दैनिक और विशेष भत्ते
- सदन की बैठक में भाग लेने पर विधायक हर रोज  ₹2,000 दैनिक भत्ता मिलता है.  
- विधायी समिति की बैठक के लिए  विधायकों को ₹1,500 दैनिक भत्ता मिलता है. 


विशेष सुविधाएं
- विधायक निधि के तौर पर पांच वर्षों में ₹7.5 करोड़ मिलते हैं.   
- मोबाइल खर्च के लिए ₹6,000 प्रति माह मिलते हैं.   
- हैंडपंप योजना के तहत क्षेत्र में पानी की समस्या हल करने के लिए 200 हैंडपंप लगाने की अनुमति होती है.   
- सरकारी आवास और रियायती भोजन सुविधा के तहत लखनऊ में मुफ्त सरकारी आवास और रियायती दरों पर भोजन मिलता है.  


पूर्व विधायकों के लाभ
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायकों को ₹30,000 मासिक पेंशन मिलती है. अतिरिक्त सेवा वर्षों के लिए ₹2,000 प्रति वर्ष अतिरिक्त मिलता है. साथ ही, सालाना ₹1 लाख का रेल कूपन और ₹50,000 डीजल/पेट्रोल खर्च मिलता है. जीवनभर मुफ्त रेलवे पास और चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.  


सरकार की तरफ से विधायकों और पूर्व विधायकों को मिलने वाली ये सुविधाएं उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिये दी जाती हैं. लेकिन अक्सर ये सवाल उठते हैं कि इतनी निधि और सुविधाओं के बाद नेता जी जनता के लिए कितनी काम करते हैं. 


Disclaimer: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि नहीं करता.