नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय (U.P. Legislative Assembly Secretariat) में भर्तियां होने जा रही हैं. राज्य सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग के अंतर्गत कुल 87 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, समूह ख एवं समूह ग के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती के लिए 8 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन करन से पहले एक बार विभाग की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की तिथि
इन पदों पर आवेदन 8 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी है.


कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 87 पदों पर भर्ती होगी.


पदों की संख्या


  • एडिटर – 1 पद

  • काउंटर रिपोर्ट -4 पद

  • स्क्रूटनी ऑफिसर – 13 पद

  • एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी – 2 पद

  • असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर – 53 पद

  • एडमिनिस्ट्रेटर – 1 पद

  • रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट – 1 पद

  • इंडेक्सर- 1 पद

  • सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) – 10 पद

  • सिक्योरिटी असिस्टेंट (महिला) – 1 पद


शैक्षिक योग्यता
एडिटर- उम्मीदवार के पास संपादकीय कार्य / अनुवाद कार्य / सटीक लेखन में 5 साल के अनुभव के साथ साहित्य या सामाजिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.


काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर: उम्मीदवार के पास शॉर्टहैंड और टाइपिंग के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.


सिक्योरिटी असिस्टेंट – उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.


इंडेक्सर – उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में ग्रेजुएट और डिप्लोमा होना चाहिए.


रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट – प्रासंगिक डिसिप्लिनरी में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.


पदों संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.


कैसे करें आवेदन और पेमेंट
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय समूह ख एवं समूह ग भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती पोर्टल पर विजिट करना पड़ेगा. उसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.  रजिस्ट्रेशन के जरिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. फीस का पेमेंट 7 जनवरी तक किया जा सकता है. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे हर एक पद के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन सबमिट करना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा.  सामान्य वर्गों उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 950 रुपये है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सचिवालय के भर्ती पोर्टल uplegisassemblyrecruitment.in पर जाकर दिए गए लिंक के जरिए सीधे आवेदन कर सकते हैं.


पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें