UP Road Accident: मथुरा सड़क हादसे से तीन लोगों की मौत, आजमगढ़ में कार ने बाइक सवारों को रौंदा
UP Major Road Accident: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. हमीरपुर में ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत हुई. कन्नौज में वरिष्ठ पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री का सड़क हादसे में घायल होने के बाद निधन हो गया.
Road Accident: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. मथुरा, हमीरपुर, आजमगढ़ और सोनभद्र में अलग-अलग हादसों में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. इन हादसों में ट्रक, डीसीएम और कार की टक्कर से कई लोगों की जान चली गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक एवं वाहन की तलाश में जुट गई है.
मथुरा में ट्रैक्टर और डीसीएम की भिड़ंत में तीन की मौत
दिल्ली आगरा हाइवे पर छाता शुगर मिल के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ. ट्रैक्टर और डीसीएम की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ट्रैक्टर सवार पूरन निवासी होडल हरियाणा, बरसाना निवासी उमेश और डीसीएम चालक आजमगढ़ निवासी प्रिंस शामिल हैं.
डीसीएम में बैठे दिल्ली निवासी धर्मेंद्र यादव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा थाना छाता कोतवाली इलाके में हुआ.
हमीरपुर में ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत
हमीरपुर जिले में पेट्रोल पंप के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आजमगढ़ में दो युवक 20 मीटर दूर तक घिसटते रहे
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवक कार में फंसकर 20 मीटर दूर तक घिसटते रहे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश में जुट गई है.
सोनभद्र में अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, खालासी घायल
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे खालासी ट्रक के केबिन में फंस गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से खालासी को निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
वरिष्ठ पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री के निधन पर शोक की लहर
कन्नौज में वरिष्ठ पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है. वह शनिवार को सड़क हादसे में घायल हुए थे और उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय उनका निधन हो गया. उनके निधन पर सदर विधायक और मंत्री असीम अरुण ने श्रद्धांजलि दी. महादेवी घाट पर होगा अंतिम संस्कार.
यह भी पढ़ें : UP News: प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं यूपी के ये स्कूल, हर जिले में खुलेंगे, प्राइमरी से 12वीं तक एजुकेशन फ्री
यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में एक हजार साल पुराने शिव मंदिर से कब्जा हटा, भोलेनाथ और हनुमान हुए आजाद