VIDEO, योगी के मंत्री ने अपने ही समाज के लिए दिया विवादित बयान
यूपी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अपने समाज के लिए आपत्तिजनक बात कही. मंत्री जी ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अपने समाज के लिए आपत्तिजनक बात कही. मंत्री जी ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है. पूर्वी यूपी के मऊ में अतिपिछड़ा, अतिदलित भागीदारी रैली में राजभर ने कहा कि यूपी में बीजेपी एक महीने में जितना खर्च करती है उतने का तो उनकी बिरादरी वाले एक दिन में शराब पी जाते हैं. मंत्री जी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है
राजभर ने कहा, 'एक बार प्रधानमंत्री जी ने मुझसे पूछा कि बिना पैसों के आप पार्टी कैसे चलाते हैं तो मैंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री जी, हम जिस बिरादरी में पैदा हुए हैं, रुपया तो नहीं है लेकिन आपकी पार्टी यूपी में जितना एक महीने में खर्च करती होगी हमारी बिरादरी उतने रुपये का एक दिन में शराब पी जाती है.'
राजभर ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के झंडे का पीला रंग है और हम भगवान शंकर के पुजारी हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पीले रंग का विरोध करेगा तो हम शाप दे देंगे, उसे पीलिया हो जाएगा. इससे पहले उन्होंने एक रैली में खुद को गब्बर सिंह बताया था.