UP पंचायत चुनाव में `2 बच्चे, 12वीं पास` का नियम लागू होगा या नहीं? BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
जीत का मंत्र लेकर फर्रुखाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जमीन पर उतरने के लिए तैयार किया.
फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी के नेता, विधायक और सांसद जमीन पर उतर गए हैं. ब्लॉक कार्यकर्ता से लेकर गांव के वोटर पर बीजेपी की नजर है. वोटर चाहे गांव का हो या शहर का सभी को जोड़ने के लिए की तैयारी कर रही है. जीत का मंत्र लेकर फर्रुखाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जमीन पर उतरने के लिए तैयार किया.
दो बच्चों और इंटरमीडिएट के नियम पर दी प्रतिक्रिया
कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए. पत्रकारों से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मंडियों से एमएसपी खत नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही पंचायत चुनाव में दो बच्चों और इंटरमीडिएट जैसे नियम पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो पुरानी व्यवस्थाएं हैं उन्हीं पर चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं, चुनाव में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को भारतीय जनता पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी, यह सरकार तय करेगी नहीं तो पुरानी व्यवस्थाओं पर ही सरकार को चुनाव कराएगी.
बैलेट पेपर से कराए जाएंगे चुनाव
यूपी पंचायत चुनाव इस बार बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलों पर मतपत्र भेजे जाने लगे हैं.
त्रिस्तरीय होंगे पंचायत चुनाव
गौरतबल है कि इससे पहले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि 15 फरवरी को अधिसूचना जारी हो सकती है, जबकि मई के पहले सप्ताह तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेंगे. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय होगा, जिसमे ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव कराया जाएगा.
WATCH LIVE TV