UP PCS Transfer List: यूपी में 250 एसडीएम के तबादले, गोरखपुर से ग्रेटर नोएडा तक योगी सरकार ने किए ताबड़तोड़ ट्रांसफर
UP 250 SDM Transfer List: योगी सरकार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किए हैं. इस लिस्ट में 250 अधिकारियों के नाम हैं.
UP PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. योगी सरकार ने मंगलवार को कई पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इस लिस्ट में 250 अधिकारियों के नाम हैं. जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें सतीश चंद्र त्रिपाठी, विनीत मिश्रा आदि शामिल हैं.
इन PCS अफ़सरों के हुए स्थानांतरण
रमेश यादव SDM औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए.
लवगीत कौर SDM औरैया से SDM हाथरस बनाई गईं.
निशांत तिवारी SDM लखनऊ से SDM औरैया बनाए गए.
राकेश कुमार SDM अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए
सतीश चंद्र त्रिपाठी SDM प्रतापगढ़ से SDM लखनऊ बने.
नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाये गए.
मीनाक्षी पांडे SDM वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनीं.
प्रज्ञा पांडेय SDM लखनऊ से SDM उन्नाव बनीं.
अंकित शुक्ला SDM उन्नाव से SDM लखनऊ बने.
पवन कुमार SDM गोरखपुर से SDM बाराबंकी तबादला हुआ.
मनोज कुमार सिंह SDM औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए.
सचिन कुमार वर्मा SDM बाराबंकी से SDM Lucknow बने.
अजय कुमार पांडेय SDM वाराणसी से UPEIDA बने
विनीत मिश्रा, OSD नोएडा अथॉरिटी से SDM अलीगढ़ बनाये गए.
अनिल यादव SDM ललितपुर से SDM कुशीनगर बने.
संजय पाण्डेय SDM ललितपुर से SDM शाहजहांपुर बनाये गए.
रवि प्रताप सिंह SDM ललितपुर से OSD KDA कानपुर भेजे गए.
मोहम्मद अजीम SDM महाराजगंज से SDM श्रावस्ती बनाये गये
ध्रुव शुक्ला SDM मैनपुरी बने.
सौरभ सिंह SDM शाहजहांपुर बने.
अरुण कुमार वर्मा SDM संतकबीरनगर बने.
संजीव कुमार उपाध्याय SDM देवरिया से OSD प्रयागराज विकास प्राधिकरण बने.
सुरेश राय SDM गोरखपुर से SDM सोनभद्र बने.
WATCH: कार और टेंपो की टक्कर में 6 लोगों की मौत, कई घायल, आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा