UP पुलिस का `तमंचे पे डिस्को`, देसी कट्टे पर बार बाला को नचाया, 1 घंटे तक बरसाए नोट
यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। घटना में पुलिस के एक सिपाही ने नशे में धुत होकर खुले आम मंच पर बंदूक लहराई । स्टेज पर डांसर (बार बाला) को जबरन नाचने पर मजबूर किया।
ज़ी मीडिया ब्यूरो
लखनऊ: यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। घटना में पुलिस के एक सिपाही ने नशे में धुत होकर खुले आम मंच पर बंदूक लहराई । स्टेज पर डांसर (बार बाला) को जबरन नाचने पर मजबूर किया। सिपाही ने डांसर के साथ डांस किया और उस पर नोटों की बारिश की। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा ड्रामा लगभग एक घंटा चलता रहा ।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में एक कार्यक्रम चल रहा था। सिपाही शैलेंद्र शुक्ला नशे में धुत होकर पहुंचा। उसने स्टेज पर जाकर अपनी पिस्तौल निकाल ली। फिर डांसर की ओर पिस्तौल तान कर उसे डांस जारी रखने को कहा। डांसर के नाचने के दौरान उसने उस पर नोट बरसाने शुरू कर दिए और उसके साथ जबरन डांस भी किया। आरोपी कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र शुक्ला को सस्पेंड कर मामले की जांच का आदेश दे दिया है।