महाराष्ट्र में क्या सपा से बदला चुकाएगी कांग्रेस! झटका लगा तो अखिलेश यादव खुलकर बैटिंग करने के मूड में
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की तस्वीर आज साफ हो जाएगी. सपा अध्यक्ष आज 5 सीटों पर लड़ने के लिए कोई निर्णय लेंगे. महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में मुख्य रूप से कांग्रेस, शिवसेना और NCP (शरद पवार) शामिल है. SP की महाविकास आघाड़ी से 5 सीटें मांगी हैं.
Maharashtra Election: यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक चुनावी सरगर्मियां इस समय तेज हो गई हैं. जहां यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है तो वहीं महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बैनर तले लड़ने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच महाराष्ट्र में सीटों को लेकर ठनी हुई है. महाराष्ट्र में सपा ने चुनाव लड़ने के लिए मुस्लिम बहुल 12 सीटें तय की थी. हालांकि बाद में सपा 5 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई. पिछले चुनाव में सपा ने इसमें से मानखुर्द शिवाजीनगर और भिवंडी ईस्ट जीती. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों धुले सिटी और मालेगांव सेंट्रल में जनसभा कर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे.
सपा ने घोषित किए 5 सीटों के उम्मीदवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिन पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, उसमें से 4 सीटों पर संयुक्त विपक्ष के महाविकास अघाड़ी ने अपने कैंडीडेट उतारे हैं. बस एक ही सीट ऐसी है जिस पर महाविकास अघाड़ी ने अभी तक कोई भी उम्मीदवार तय नहीं किया है. उधर, सपा ने भी अपनी घोषित 5 में से 2 सीटों, मानखुर्द शिवाजी नगर और धुले सिटी पर नामांकन कर दिया है.
सपा की स्थिति आज होगी साफ
हरियाणा की तरह कांग्रेस वाले महा विकास अघाड़ी ने अब तक सपा को अपने साथ शामिल नहीं किया है. इसलिए सपा वहां महा विकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या फिर हरियाणा की तरह उसे कदम पीछे हटाने पड़ेंगे. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार तक स्थिति साफ कर देंगे. उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपने मैसेज से हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी गठबंधन में बने रहने के संकेत भी दिए हैं.
अखिलेश ने दिए साथ रहने के संकेत
सपा प्रमुख ने विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ रहने के संकेत देते हुए इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि संयुक्त विपक्ष की सकारात्मक रणनीति और परस्पर समायोजन को भाजपा की नकारात्मक राजनीति समझ ही नहीं पा रही है. संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा। सपा प्रमुख ने भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे व अजीत पवार का नाम लिये बिना कहा कि दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को करारी शिकस्त मिलेगी.
अबु आजमी के सामने शिवसेना उद्धव और भिवंडी वेस्ट सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी
मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से तीन बार के विधायक महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी के सामने शिवसेना उद्धव और भिवंडी वेस्ट सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में है. भिवंडी वेस्ट को लेकर सपा मंगलवार को फैसला लेगी तो वहीं, भिवंडी ईस्ट पर सपा विधायक रईस शेख के सामने अभी महा विकास अघाड़ी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है.
विधानसभा की 288 सीटें
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. इनमें से महाविकास अघाड़ी के तीन घटक दल कांग्रेस, एनसीपी-एसपी और शिवसेना यूबीटी है. गठबंधन के तहत इन्हें जितनी भी सीटें मिली हैं उनमे से ज्यादातर पर ये प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं . नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. जबकि मतदान 20 नवबंर को है.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!