अतुल मिश्रा/बांदा: समाजवादी पार्टी का आज से बांदा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हो रहा है. यह प्रशिक्षण शिविर बांदा में 16 व 17 अगस्त को होगा. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश पार्टी संगठन के बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान प्रमुख रूप से जातिगत जनगणना को लेकर मुख्य रणनीति बनाई जाएगी. यहीं से अखिलेश यादव जन जागरूकता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे शिवपाल यादव
16 अगस्त यानी आज सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण के बाद प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होगी. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल प्रथम सत्र की शुभारंभ करेंगे. इस दौरान सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. लोकतंत्र और जन समस्याओं से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. सम्मेलन में शामिल होने वाले वक्ता लोकतंत्र का भविष्य, जातीय जनगणना, सोशल मीडिया, वर्तमान सरकार में किसानों की स्थिति समेत कई विषयों पर अपने वक्तव्य देंगे. 


कल अखिलेश जन जागरण यात्रा की करेंगे शुरुआत 
वहीं, दूसरे दिन (17 अगस्त) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव-2024 पर चर्चा होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबोधन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन होगा. सपा अध्यक्ष दूसरे चरण के जन जागरूकता यात्रा के लिए रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह रथ यात्रा बुंदेलखंड होते हुए प्रदेश भर में भ्रमण करेगी. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए इस जन जागरण यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.  बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया है. इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर बांदा, चित्रकूट ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के सपाइयों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 


Ghosi Bypoll 2023: BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज करेंगे नामांकन, मौजूद रहेंगे कई दिग्गज नेता, जानें घोषी सीट का समीकरण