लखनऊ :  समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का स्मारक सैफई में बनाया जाएगा. यह स्मारक 8.3 एकड़ में बनेगा. स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण भी होगा. यहां फोटो गैलरी में नेताजी के जीवन से जुड़ी बड़ी घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. 31 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा ''हम सबकी कोशिश रहेगी मेमोरियल जल्द बनकर तैयार हो. नेताजी का सपना सैफई था नेताजी सैफई से लगाव था.'' बताया जा रहा है कि 22 नवम्बर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसका शिलान्यास करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश को फोन हैकिंग की आशंका


इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोबाइल हैकिंग की आशंका भी जताई है. उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है. पूर्व सीएम ने कहा कि किसी की जानकारी हासिल करके क्या होगा जब जनता आपके खिलाफ है. सपा सुप्रीमो ने सड़क और अस्पतालों की बदहाली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे हैं अस्पताल में ईलाज नहीं मिल रहा है. ये जांच करके पल्ला झाड़ रहे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं बजट नहीं दे रहे.


WATCH: राम मंदिर को लेकर बड़ा अपडेट, आठ फीट ऊंचे सोने के सिंहासन पर विराजमान होंगे रामलला