Akhilesh Yadav on UP By Election Result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उम्‍मीदवारों से खास अपील की है. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उम्‍मीदवारों को पूरी मुस्‍तैदी के साथ तैनात रहने को कहा है. साथ ही उम्‍मीदवारों से कहा है कि अगर कहीं भी कुछ भी गड़बड़ी होती है तो तुरंत जानकारी दें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव ने उम्‍मीदवारों से की अपील 
यूपी उपचुनाव के मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. 


चुनाव आयोग से मिला आश्‍वासन 
इतना ही नहीं सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आगे लिखा, सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें. बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुए थे. 


एक दिन पहले ही किया था बड़ा दावा 
नतीजे आने से एक दिन पहले ही सपा अध्‍यक्ष ने बड़ा दावा किया था. अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से उपचुनाव जीत चुकी है. बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन-समाजवादी पार्टी की सजगता व सक्रियता से जिस तरह हमारे मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, उम्मीदवारों, समस्त पीडीए समाज व कुछ ईमानदार मीडियाकर्मियों ने भाजपा सरकार की चुनावी धांधली का डटकर सामना किया है, उसकी प्रशंसा हर ओर हो रही है. ये सक्रियता आगे भी जारी रहेगी और अपनी सरकार बनाएगी. 



यह भी पढ़ें : Phulpur Election Result 2024: फूलपुर में 'दीपक' करेंगे उजयारा या मुजतबा की दौड़ेगी साइकिल?, आज दो बजे तक आ जाएंगे नतीजे


यह भी पढ़ें : Meerapur Election Result 2024: मीरापुर से कौन होगा नया विधायक?, मिथिलेश पाल या सपा की सुम्बुल राणा के सिर सजेगा सियासी ताज