चंद्रशेखर आजाद वेस्ट यूपी की इस हॉट सीट से लड़ेंगे चुनाव, INDIA गठबंधन का हिस्सा होने पर संशय
Loksabha Chunav 2024: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नगीना (सुरक्षित) से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
Loksabha Chunav 2024: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनैतिक दल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. वोटर्स को साधने के दिए एक से बढ़कर दांव खेले जा रहे हैं. इसी बीच यूपी की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नगीना (सुरक्षित) से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा, 'हमारे नगीना से चुनाव लड़ना फाइनल है. हमारे आजाद समाज पार्टी के लोग ये चाहते हैं, उन्होंने नगीना लोकसभा सीट पर 3 बार अलग-अलग लोगों को चुना है. 2009 में यहां से समाजवादी पार्टी के लोगों को मौका मिला और उनके सांसद रहे. 2014 में बीजेपी के सांसद रहे, उनको मौका मिला. 2019 में सपा, आरएलडी और बीएसपी के सांसद रहे, उनको मौका मिला.'
वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी सीट
नगीना वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी लोकसभा सीट मानी जाती है. इस सीट में पांच विधानसभा आती हैं. जिसमें नजीबाबाद, नगीना धामपुर, नहटौर और नूरपुर शामिल हैं. पहले यह सीट बिजनौर में आती थी, लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में इसको अलग करके नई लोकसभा सीट बना दी गई थी. नगीना लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. नगीना विधानसभा में 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है. इस हिसाब से यहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या भी सबसे ज्यादा है. इसके बाद यहां 21 फीसदी एससी वोटर हैं.
बदल सकते हैं समीकरण
मतदाताओं की बात करें तो यहां करीब 15 लाख वोटर्स हैं. अब तक नगीना सीट पर तीन बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. हर चुनाव में अलग-अलग पार्टी ने जीत हासिल की. यहां एक-एक बार सपा, बीजेपी, बसपा के सांसद रहे है. चंद्रशेखर आजाद के इस सीट से चुनाव लड़ने के चलते इस बार समीकरण कुछ अलग देखने को मिल सकता है.
मैनपुरी-रायबरेली से बारामती तक फतह का फार्मूला तय, BJP ने सोनिया से शरद पवार तक के लिए रचा चक्रव्यूह